खरगोन।भारी बारिश से भरे ओंकारेश्वर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे नावघाट खेड़ी में एक बार फिर नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है. बांध से और भी पानी छोड़ा जाना है. जिससे पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच सकता है.
खतरे के निशान पर बह रही है नर्मदा नदी
निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. प्रशासन पूरी तरह एलर्ट है. वहीं इस नजारे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
ओंकारेश्वर बांध से गुरुवार को पानी छोड़े जाने से नर्मदा का जल स्तर 163.550 दर्ज किया है. यह जलस्तर बुधवार मध्य रात्रि से बढ़ना प्रारंभ हुआ था. यदि जल स्तर165 मीटर तक पहुंचा, तो प्रशासन मोरटक्का पुल से आवागमन बन्द कर सकता है.
फिलहाल पुल पर यातायात चालू है, लेकिन नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंचने पर आवागमन बंद किया जा सकता है.