मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंडलेश्वर में मंत्री उषा ठाकुर ने की मां नर्मदा की आरती, कहा सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी वस्तुएं नर्मदा में ना करें विसर्जित - नर्मदा आरती में उषा ठाकुर

खरगोन। मध्यप्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (MP minister Usha Thakur in Mandleshwar) नर्मदा जयंती महोत्सव के अवसर पर खरगोन के मंडलेश्वर पहुंची. जहां पर उन्होंने नर्मदा की आरती की. उन्होंने कहा की नर्मदा को दूषित होने से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. हमें सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी चीजों को नर्मदा में विसर्जन से रोकना होगा. (narmada jayanti mahotsav in khargone)

Khargone latest news
उषा ठाकुर ने की मां नर्मदा की आरती

By

Published : Feb 9, 2022, 4:56 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के जिलों में नर्मदा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के (narmada jayanti mahotsav in khargone) साथ मनाया गया. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर नर्मदा जयंती के अवसर पर खरगोन के मंडलेश्वर पहुंची. जहां पर उन्होंने नर्मदा की आरती की. इस दौरान नर्मदा तट श्रद्धालुओं के जयकरों से गूंज उठा. इस दौरान उन्होंने कहा की नर्मदा को दूषित होने से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हमें प्रण लेना होगा. आने वाली पीढ़ियों को मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हो सके जिसके लिए हमें सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी चीजों को नर्मदा में विसर्जन से रोकना होगा.

मंडलेश्वर में हर्षोल्लास से मना नर्मदा जयंती महोत्सव

Narmada Jayanti Mahotsav 2022: अमरकंटक से गुजरात तक बनेगा नर्मदा एक्सप्रेस वे, शिवराज सिंह का ऐलान

संस्कृति मंत्री ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अब एक पौधा लगाना चाहिए और उसे पेड़ बनाने का भी संकल्प लेना होगा. इस दौरान मंडलेश्वर नगर परिषद अध्यक्ष और प्रतिनिधि मनोज शर्मा सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहे. नर्मदा जयंती महोत्सव पर आस्था और संस्कृति का अद्भूत नजारा देखने को मिला. रंग-बिरंगी रोशनी से घाट जगमगाते हुए दिखाई दिये. वहीं नर्मदाजी की झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया.

(narmada jayanti mahotsav in khargone) (MP minister Usha Thakur in Mandleshwar)

ABOUT THE AUTHOR

...view details