खरगोन। मध्यप्रदेश के जिलों में नर्मदा जयंती महोत्सव हर्षोल्लास के (narmada jayanti mahotsav in khargone) साथ मनाया गया. प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर नर्मदा जयंती के अवसर पर खरगोन के मंडलेश्वर पहुंची. जहां पर उन्होंने नर्मदा की आरती की. इस दौरान नर्मदा तट श्रद्धालुओं के जयकरों से गूंज उठा. इस दौरान उन्होंने कहा की नर्मदा को दूषित होने से बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए हमें प्रण लेना होगा. आने वाली पीढ़ियों को मां नर्मदा का आशीर्वाद प्राप्त हो सके जिसके लिए हमें सिंथेटिक्स एवं प्लास्टिक से बनी चीजों को नर्मदा में विसर्जन से रोकना होगा.
Narmada Jayanti Mahotsav 2022: अमरकंटक से गुजरात तक बनेगा नर्मदा एक्सप्रेस वे, शिवराज सिंह का ऐलान