मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: आज से खोला गया नर्मदा का पुल, बाढ़ के चलते वाहनों की आवाजाही पर लगा था प्रतिबंध

नर्मदा में आई बाढ़ के चलते पुल का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके बाद प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी, पुल की मरम्मत के बाद आज से नर्मदा के पुल को सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है.

narmada-bridge-started-for-all-vehicles-from-tuesday
नर्मदा पुल सभी वाहनों के लिए हुआ प्रारंभ

By

Published : Sep 22, 2020, 5:40 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह में 29 अगस्त को आई बाढ़ के चलते नर्मदा नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, नवीन डामरीकरण व रेलिंग के दुरुस्तीकरण के बाद मंगलवार को 25 वें दिन एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में पुल को फिर से खोला गया, पुल पर आवागमन फिर से शुरू करने से पहले पूर्व एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, तहसीलदार विवेक सोनकर, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने नाव में बैठकर पुल के निचले हिस्से का निरीक्षण किया. पुल को हल्के व भारी दोनों वाहनों के लिए उपयुक्त पाए जाने के बाद दोपहर में पुल को आवागमन के लिए प्रारम्भ कर दिया गया है.

नर्मदा पुल सभी वाहनों के लिए हुआ प्रारंभ

जनरल मैनेजर वर्षा अवस्थी ने बताया कि पुल का दुरुस्तीकरण 64 लाख रुपये की लागत से किया गया है जिसमें पुल व पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड का डामरीकरण किया गया साथ ही उन्होंने बताया कि पुल के दोनों ओर मजबूत रेलिंग भी लगाई गई है, अब इसमें रंग रोगन का काम जारी है जो कि पुल चालू होने के बाद भी कराया जा सकता है. पुल की मजबूती पर उन्होंने कहा कि पुल का निरीक्षण कर लिया गया है हल्के व भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकता है इसलिए आज से पुल पर वाहनों का आवागमन प्रारंभ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details