मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन नगर पंचायत अध्यक्ष और CMO पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप - nagar panchayat president and ceo accused for corruption

मंडलेश्वर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम मेवाडे ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

nagar panchayat president and ceo accused for corruption
नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप

By

Published : Jan 22, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 2:48 PM IST

खरगोन। जिले की मंडलेश्वर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष श्याम मेवाडे ने नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, अध्यक्ष और सीएमओ जनता के पैसे का गलत उपयोग कर रहे हैं.

मंडलेश्वर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े ने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को लिखित शिकायत कर बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा शर्मा और सीएमओ राजेश प्रसाद मिश्रा परिषद के वित्तीय अधिकारों को ताक पर रखकर जनधन का दुरुपयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि, अध्यक्ष और सीएमओ की मिलीभगत कर मनमाने तरीके से पैसे खर्च कर रहे हैं.

नगर पंचायत अध्यक्ष और सीएमओ पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप
मेवाड़े ने आगे बताया कि, परिषद कार्यालय में अध्यक्ष के बैठने वाले कार्यालय को सुंदरता प्रदान करने के लिए फर्नीचर पर लाखों रुपये खर्च किये गए हैं. साथ ही अपने निजी खर्चों के लिए जनधन का उपयोग किया गया है और बिना किसी टेंडर प्रक्रिया को अपनाते हुए मनमाने तरीके से ठेकेदारों को भुगतान किया जा रहा है. उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण के अंतर्गत इसकी जांच करने की मांग की है. वहीं इस मामले में सीएमओ राजेश प्रसाद का कहना है कि, यह आरोप निराधार है. विगत दो माह से तो अधिकारियों और कर्मचारियों की वेतन भी नहीं मिल पा रहा है.
Last Updated : Jan 22, 2020, 2:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details