मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: मुस्लिम सदर की गोली मारकर हत्या, इलाके में लगा कर्फ्यू - Shot dead

खरगोन जिले में एक मुस्लिम सदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना खरगोन के थाना गेट स्थित चौराहे की है, जहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने मुस्लिम सदर मंसूर पठान को सरेआम गोली मार दी, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

Muslim Sadar shot dead
मुस्लिम सदर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 3, 2020, 7:21 PM IST

खरगोन।जिले केभीकनगांव में एक मुस्लिम सदर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना भीकनगांव के थाना गेट स्थित चौराहे की है, जहां आपसी विवाद के चलते एक युवक ने मुस्लिम सदर मंसूर पठान को सरेआम गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया.

सदर की हत्या के बाद कर्फ्यू

मृतक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे इंदौर रेफर किया गया. इंदौर ले जाते वक्त सदर ने कसरावद में ही दम तोड़ दिया. हत्या के बाद आरोपी ने सरेंडर कर दिया है. गोली मारने वाले शख्स ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने भीकनगांव में धारा 144 लगाते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

खरगोन जिला अस्पताल

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिलोक सिंह ने बताया, भीकनगांव में आपसी दुश्मनी के कारण एक युवक द्वारा मुस्लिम सदर पर गोली चलाई गई है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कसरावद में मृतक का पीएम कराया जा रहा है, उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच के आदेश जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details