मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नपा CMO प्रियंका राजावत ने ईटीवी भारत से बताई अपनी प्राथमिकता - खरगोन न्यूज

नगर पालिका सीएमओ प्रियंका राजावत ने एक हफ्ते पहले पदभार संभाला था, प्रियंका राजावत खरगोन नगर पालिका की 27वीं सीएमओ बनी हैं, इसके पहले वे नगर पालिका बैतूल की सीएमओ रहीं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपनी प्रथमिकता बताई.

Npa CMO Priyanka Rajawat talks with ETV  bharat
नपा सीएमओ प्रियंका राजावत ने की ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : Jul 26, 2020, 11:52 AM IST

खरगोन। नगर पालिका सीएमओ प्रियंका राजावत ने एक हफ्ते पहले पदभार संभाला था, प्रियंका राजावत खरगोन नगर पालिका की 27वीं सीएमओ बनी हैं, इसके पहले वे नगर पालिका बैतूल की सीएमओ रहीं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने अपनी प्रथमिकता बताई. प्रियंका राजावत ने कहा कि शासन की योजनाओं को जरुरतमंदों तक सही समय पर पहुंचाना उनकी पहली प्रथामिकता रहेगी.

नपा सीएमओ ने की ईटीवी भारत से बातचीत

प्रियंका राजावत का कहना है कि शासन की योजनाओं में पेंशन, सामाजिक न्याय सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं, जिससे सही समय पर लोगों तक पहुंचना है. जब ईटीवी भारत ने शहर में पेयजल, ड्रेनेज और बारिश से जल भराव की समस्या को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शहर में पेयजल और ड्रेनेज लाइन को गति दी जाएगी. साथ ही सराफा बाजार में जो जल भराव की स्थिति है, वहां पाइप लाइन के दौरान खोदी गई सड़कों की मरम्मत कर एक योजना बनाकर सड़क के दोनों ओर नालियों का गहरीकरण किया जाएगा. जिससे जल भराव की समस्या दूर हो जाएगी.

इससे शहरवासियों और व्यापारियों को जल भराव की स्थिति से निजात मिल सकेगी. वहीं शहर में बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रियंका राजावत ने कहा कि एक अतिक्रमण मुहिम चलाया जाएगा और सकड़ किनारे रह रहे लोगों को चिह्नित कर उनकी सीमा में वापस भेजा जाएगा, ताकि यातायात में कोई बाधा न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details