खरगोन: जिले में COVID-19 के अब तक 14 मामले जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन, नगर प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे में नगरपालिका कर्मचायों ने जुगाड़ के माध्यम से बॉडी से सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है.
कर्मचारियों ने जुगाड़ से बनाई बॉडी सैनिटाइजिंग मशीन, सेंसर से होती है ऑन-ऑफ
COVID-19 से लड़ने के लिए खरगोन जिला प्रशासन सहित नगर प्रशासन के कर्मचारी भी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं, नगरपालिका कर्मचारियों ने जुगाड़ से बॉडी सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है, जो एक फीट दूर से सेंसर की मदद से चालू और बंद होती है.
खरगोन
मशीन बनाने वाले इंजीनियर शैलेंद्र लोधी ने बताया कि, यह मशीन सेंसर से चलती है. इसका सेंसर एक फीट दूर से सेंस कैच कर वर्क चालू कर देता है और पूरा शरीर, वाहन सहित व्यक्ति को सैनिटाइज करती है. इस मशीन में सेंसर के साथ-साथ शावर लगाए गए हैं, जो ऑटोमैटिक बंद और चालू होते हैं.
Last Updated : Apr 10, 2020, 11:47 AM IST