खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद खरगोन प्रदेश ही नहीं देश में भी रिकॉर्ड बनाता रहा है, हाल ही में हुई स्वच्छता संबंधी दूसरी और तीसरी लीग प्रतियोगिता में खरगोन देश में तीसरे नंबर पर रहा है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ता खरगोन नगर पालिका परिषद - मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला
नगर पालिका परिषद खरगोन स्वच्छता सर्वेक्षण में फिर बाजी मारने को तैयार है, हाल ही में हुई स्वच्छता संबंधी दूसरी और तीसरी लीग प्रतियोगिता में खरगोन देश में तीसरे नंबर पर रहा.
स्वच्छता सर्वेक्षण में बाजी मारी खरगोन ने
स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद खरगोन कई अवार्ड जीत चुका है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने कहा- नगर परिषद पहले से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में पुरस्कार प्राप्त कर चुका है. हाल ही में हुई दूसरी और तीसरी लीग की प्रतियोगिता में खरगोन ने बाजी मारते हुए देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है, अब शहर को सुंदर बनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसी के साथ हमने सेवन स्टार रैंकिंग के लिए भी दावा किया है.
Last Updated : Jan 6, 2020, 5:42 PM IST