खरगोन।जिले के बड़वाह में मोरटक्का पुल पर आवागमन जल्द शुरू हो इसके लिए MPRDC और NHAI के अधिकारी लगातार हालातों का जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में आज दूसरे दिन MPRDC की प्रबंधक वर्षा अवस्थी ने अपनी टीम के साथ पुल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अपने दल के साथ करीब तीन घंटे तक नाव से पुल के निचले हिस्से का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नाव से पुल को भी देखा. साथ ही पिलर का भी अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान MPRDC की प्रबंधक वर्षा अवस्थी को पिलर और स्पान में डैमेज नजर नहीं आया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई भी डैमेज नजर आए तो रिपेयरिंग कराई जाएगी. ताकि जल्द से जल्द से पुल से आवागमन शुरु कराया जा सके.