MP Weather: भीषण गर्मी का दौर जारी, खरगोन देश का सबसे गर्म व विश्व का चौथा शहर, पारा 46 पहुंचा - खरगोन सबसे गर्म विश्व का चौथा शहर
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. बुंदेलखंड के साथ ही निमाड़ में गर्मी का सितम बढ़ रहा है. 2 दिन पहले खरगोन में पारा 46 डिग्री पहुंच गया. रविवार को पारा करीब 45 रहा. खरगोन में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. खरगोन का पारा जब 46 पहुंचा तो ये देश का सबसे गर्म शहर के रूप में दर्ज हो गया. साथ ही खरगोन दुनिया का चौथा गर्म शहर बन गया. मौसम विभाग ने खरगोन जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलों में लू का भी अलर्ट जारी किया गया है.
खरगोन देश का सबसे गर्म व विश्व का चौथा शहर
By
Published : May 15, 2023, 9:34 AM IST
खरगोन देश का सबसे गर्म व विश्व का चौथा शहर
भोपाल/खरगोन।पूरा अप्रैल व मई के पहले सप्ताह तक मध्यप्रदेश में मौसम सुहावना बना रहा. लेकिन अब मई के दूसरे सप्ताह से पारे ने सितम बरपाना शुरू कर दिया है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्मी खरगोन में पड़ रही है. खरगोन में पाारा 46 डिग्री तक पहुंच गया है. खरगोन के पारे ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक अनुमान के मुताबिक खरगोन का तापामान देश में सबसे ज्यादा है. साथ ही खरगोन का पारा दुनिया में चौथे नंबर पर रहा.
अधिकांश जिलों में पारा 44-45 के बीच :मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में नौतपा से पहले भीषण गर्मी का दौर जारी है. अभी कोई मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिवेट ना होने की वजह से प्रदेशवासियों को गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में गर्म हवा के थपेड़ों के साथ लू चलने की आशंका है. राजस्थान और गुजरात से आ रही गर्म हवाएं प्रदेश में तापमान में तेजी ला रही हैं. माना जा रहा है कि अभी प्रदेश में 2 से 3 दिन तक लगातार तापमान में तेजी दर्ज की जाएगी. अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके साथ ही रात के तापमान में भी तेजी आएगी. रात में भी तापमान 27 से 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
कुछ जिलों में छाएंगे बादल :मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को बने एक कमजोर वेदर सिस्टम की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के रीवा, जबलपुर संभाग में घने बादल छाए रहे लेकिन कहीं बारिश दर्ज नहीं की गई. सोमवार शाम को प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे परंतु बारिश की उम्मीद नहीं है. प्रदेश के मालवा व निमाड़ के साथ ही नर्मदापुरम व भोपाल संभाग के जिलों में तापमान बहुत तेजी से बढ़ेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घंटे में मध्य प्रदेश के धार, रतलाम, नीमच, शाजापुर, शुजालपुर, आगर मालवा में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका है. एक लोकल वेदर सिस्टम बनने से 16 और 17 मई को मौसम में हल्का सा परिवर्तन आ सकता है. इसके चलते बादल छाने के साथ ही रीवा, जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी व सागर जिले में तापमान तेजी से बढ़ेगा.
खरगोन में सड़कें सूनी :खरगोन में पड़ी गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. शहर की सड़कें सूनी हो गई हैं. लोग जरूरी कार्य होने पर ही घर से निकल रहे हैं. साथ ही गर्मी, लू व धूप से बचने के लिए भांति-भांति के जतन कर रहे हैं. मौसम विभाग ने खरगोन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खरगोन जिले में वर्ष 2018 में पारा 47 डिग्री तक पहुंचा था. रविवार को खरगोन में पारा 44.8 डिग्री पर पहुंच गया. खरगोन में 13 मई को पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां गर्मी ऐसी ही पड़ती है. लेकिन इस साल हालात ज्यादा खराब हैं.