खरगोन. निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह (Aishwarya Pratap Singh) ने आज कमाल कर दिया, मध्य प्रदेश का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया. दरअसल, एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन पुरस्कार (Arjun Award) से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उन्हें उत्कृष्ट निशानेबाज के तौर पर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया. वहीं मप्र की बेटी प्राची यादव को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है.
पिता की बंदूक से सीखी निशानेबाजी
ऐश्वर्य प्रताप सिंह का पूरा परिवार ही निशानेबाजी से जुड़ा रहा है, और इसलिए उन्होंने निशानेबाजी की शुरुआत अपने घर से ही की. ऐश्वर्य के पिता को भी शूटिंग का शौक था, इसलिए उनके घर पर पहले से ही शूटिंग में इस्तेमाल होने वाली बंदूक मौजूद थी. उनके भाई भी प्रोफेशनल शूटर रहे हैं और इन सब को देखकर ऐश्वर्य में भी निशानेबाज बनने की चाह बढ़ने लगी. स्कूल लाइफ से ही वे शूटिंग की बारीकियां सीखने लगे और 2016 में मध्य प्रदेश की राज्य खेल अकादमी में प्रवेश लिया, इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई मुकाम हासिल किए.
एमपी के सीएम ने तारीफ में कही ये बात
निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन अवॉर्ड मिलते ही सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ की और शुभकामनाएं भी दीं. सीएम ने कहा- 'महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी के कर कमलों से मध्य प्रदेश के उत्कृष्ट निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित होने पर बहुत-बहुत बधाई, आपने अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन एवं असाधारण प्रतिभा से मध्य प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है. आपके स्वर्णिम भविष्य के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं.