मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khargone News सरकारी स्कूल के ये हैं हाल.. टीचर्स करते हैं बिजली चोरी, शौचालयों में पड़े ताले

केंद्र ओर राज्य सरकार स्वच्छता अभियान के साथ ही हरेक गांव में बिजली पहुंचाने का काम कर रही है. लेकिन गांवों में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब है. खरगोन जिले के कदवालीपुरा स्कूल में शिक्षकों द्वारा बिजली चोरी की जा रही है. साथ ही शौचालयों पर ताले लगा रखे है. Teachers steal electricity, School toilets locks, MP Government school

Teachers steal electricity
सरकारी स्कूल के ये हैं हाल

By

Published : Sep 7, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Sep 7, 2022, 4:10 PM IST

खरगोन। खरगोन जिले के सैगांव विकासखंड के ग्राम कदवालीपूरा के शासकीय प्राथमिक कदवालीपुरा में व्यवस्थाएं भंग हैं. शासकीय योजनाओं के लिए आवंटित मरम्मत राशि के बाद भी स्कूल प्रबंधन द्वारा हेकड़ी डालकर बिजली चोरी की जा रही है. इस मामले को लेकर अधीक्षण यंत्री गाठें ने बताया कि बिजली चोरी की सूचना मिली है. इसको लेकर तलकपूरा जेई को मोबाइल सूचना देकर कार्रवाई करने के लिए कहा है. जल्द ही बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

सरकारी स्कूल के ये हैं हाल

छिंदवाड़ा जिले में ढाई हजार से ज्यादा ऐसे सरकारी स्कूल जहां न बिजली और न पीने का पानी

स्कूल के स्टूडेंट्स परेशान :वहीं स्कूल के शौचालय में ताले लगे हैं. छात्र छात्राओं के लिए बनाए गए शौचालयों में ताले क्यों लगे हैं. इसका कोई कारण नजर नहीं आता. स्टूडेंड्स परेशान हैं. स्कूल मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाए गए हैं. परंतु शौचालय पर ताले लगा रखे हैं. जिससे ये शौचालय उपयोग में नहीं आ पा रहे हैं. Teachers steal electricity, School toilets locks

Last Updated : Sep 7, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details