खरगोन। जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के आदिवासी अंचल के ग्राम पीपलझोपा में अज्ञात लोगों द्वारा खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जी सहित नंदी भगवान की मूर्ती को खंडित कर दिया गया. इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह बाजार बंद कर अपना विरोध जताया. इसी के साथ गांव वालों ने पुलिस से मांग की है कि, जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाए. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
ग्रामीणों का पुलिस को अल्टीमेटम:दरअसल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पीपलझोपा में सोमवार की रात हनुमान मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने हनुमान जी की मूर्ति के साथ नंदी भगवान को भी खंडित कर दिया, जिससे ग्राम वासियों में आक्रोष है. मंगलवार सुबह भगवानों की मूर्ति खंडित करने का मामले में ग्रामीणों ने पीपलझोपा बाजर बंद का विरोध जताया. इतना ही नहीं गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए सड़क पर बैठकर नारेबाजी की और कहा अगर 2 दिन में आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो चक्काजाम करेंगे और थाने का घेराव करेंगे.