खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा में बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान हुआ है. कई परिवारों की रोजी-रोटी पर असर आया है, तो कई परिवारों के लिए बेटियों की शादी मुश्किल हो गई है. एक ऐसा ही परिवार है, मुछाल परिवार. इस परिवार की बेटी की शादी का सारा खर्च वहन करने का किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री और खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने वादा किया है. कृषि मंत्री पटेल ने मुछाल परिवार से वीडियो कॉल पर बात करते हुए लक्ष्मी मुछाल के परिवार को आश्वस्त किया, कि लक्ष्मी की शादी धूमधाम से करायेंगे और शादी का खर्च वे स्वयं उठायेंगे.
MP के मंत्री कराएंगे खरगोन दंगा पीड़ित परिवार की बेटी की शादी, खुद शामिल होकर देंगे आशीर्वाद
मध्य प्रदेश के खरगोन में हुए सांप्रदायिक दंगे का दंश झेल रहे एक परिवार की मदद के लिए कृषि विकास मंत्री कमल पटेल आगे आए हैं. उन्होनें पीड़ित परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह लक्ष्मी की शादी धूमधाम से करायेंगे और शादी का खर्च वे स्वयं उठायेंगे. उन्होनें कहा कि वे 20 मई को लक्ष्मी की शादी में स्वयं शामिल होकर आशीर्वाद भी देंगे.
लक्ष्मी की शादी में खुद शामिल होंगे कृषि विकास मंत्री: मंत्री कमल पटेल ने कहा कि खरगोन में हुए उपद्रव से लक्ष्मी मुछाल का परिवार भी प्रभावित हुआ. घर-परिवार और शादी का सामान उपद्रव की भेंट चढ़ गया. उन्होंने गुजरात यात्रा के दौरान वीडियो कॉल पर लक्ष्मी से बात करते हुए भरोसा दिलाया और आश्वस्त किया कि वह उसके बड़े भाई के रूप में हैं. वे उसकी शादी की तैयारियों में होने वाले व्यय को भी वहन करेंगे. मंत्री पटेल ने कहा है कि वे 20 मई को लक्ष्मी की शादी में स्वयं शामिल होकर आशीर्वाद भी देंगे.
इनपुट - आईएएनएस