खरगोन।प्रशासन ने आज शनिवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है. मेडिकल, दूध, फल सब्जी, किराना सहित सभी तरह की दुकाने खुली रहेंगी. हालांकि, वाहनों पर अब भी प्रतिबंध रहेगा. बैंक और पोस्टऑफिस खुलेंगे. कुछ दिनों से चार-चार घंटे की ढील दी जा रही थी. लेकिन कलेक्टर पी. अनुग्रह के आदेश के मुताबिक शनिवार को लंबी छूट दी गई. जल्द ही प्रशासन पूरी तरह से कर्फ्यू खत्म कर सकता है. इधर शहर में कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है. हिंसा के मामले में कुल 63 FIR दर्ज हुई हैं और इनके तहत 265 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने 168 लोगों को अब तक हिरासत में लिया है.
एसपी को गोली मारने वाला गिरफ्तार:हिंसा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. DIG तिलक सिंह ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि संजय नगर निवासी वसीम उर्फ मोहसीन ने जुलूस के दौरान एसपी चौधरी पर गोली चलाई थी, जिसे सायबर सेल की टीम से मिले इनपुट्स के आधार पर (Khargone Cyber Cell) कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. निमाड़ रेंज के डीआईजी तिलक सिंह ने बताया कि हिंसा में गोली मारने वाले आरोपी वसीम उर्फ मोहसिन आदतन अपराधी है, उस पर कई केस दर्ज हैं. फिलहाल आरोपी मोहसीन से पूछताछ की जा रही, और पुलिस तलवार चलाने वाले आरोपी की तलाश कर रही है. (Khargone violence accused arrested)