खरगोन।जिले के सपूत कारगिल युद्ध में शहीद राजेंद्र कुमार यादव (सेना मेडल) के बलिदान दिवस पर निमाड़ के सभी शहीदों व उनके वीर परिवारों का सम्मान समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. देश में शहादत के सम्मान में काम करने वाले शहीद समरसता मिशन की निमाड़ इकाई द्वारा आयोजित 'शौर्यांजलि निमाड़' कार्यक्रम में खरगौन, खंडवा, बड़वानी और अलीराजपुर के सभी शहीद परिवारों के लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं.
निमाड़ के वीर परिवारों का होगा सम्मान:आयोजन के संबंध में बताते हुए शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक व शहीद राजेंद्र कुमार यादव की वीरांगना प्रतिभा राजेंद्र यादव ने बताया कि देशभक्ति व शहादत के सम्मान की साकार अभिव्यक्ति "शौर्यांजलि निमाड़" में देखने को मिलेगी. एक मंच पर पूरे निमाड़ के वीर परिवारों का सम्मान किया जाएगा. देश के लिए जीने और मरने वाले वीर परिवारों के सम्मान के इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा संत श्री सिंगाजी महाराज के परचरी पुराण वाचकों को भी सम्मानित किया जाएगा.