मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Khargone: जिले के घुघरियाखेड़ी में 'शौर्यांजलि निमाड़' 30 मई को, शहीदों के परिजन होंगे सम्मानित - पूरे निमाड़ के वीर परिवारों का होगा सम्मान

कारगिल युद्ध में शहीद हुए मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के घुघड़ियाखेड़ी के लांसनायक शहीद राजेंद्र यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर शहीद समरसता संस्था के बैनर तले 11 शहीदों परिवारों का सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम को नाम 'शौर्यांजलि निमाड़' दिया गया है.

MP Khargone Shauryanjali Nimar
MP Khargone:जिले घुघरियाखेड़ी में 'शौर्यांजलि निमाड़' 30 मई को

By

Published : May 29, 2023, 5:01 PM IST

MP Khargone:जिले घुघरियाखेड़ी में 'शौर्यांजलि निमाड़' 30 मई को

खरगोन।जिले के सपूत कारगिल युद्ध में शहीद राजेंद्र कुमार यादव (सेना मेडल) के बलिदान दिवस पर निमाड़ के सभी शहीदों व उनके वीर परिवारों का सम्मान समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. देश में शहादत के सम्मान में काम करने वाले शहीद समरसता मिशन की निमाड़ इकाई द्वारा आयोजित 'शौर्यांजलि निमाड़' कार्यक्रम में खरगौन, खंडवा, बड़वानी और अलीराजपुर के सभी शहीद परिवारों के लोग शामिल होंगे. इसकी तैयारियां व्यापक स्तर पर की जा रही हैं.

निमाड़ के वीर परिवारों का होगा सम्मान:आयोजन के संबंध में बताते हुए शहीद समरसता मिशन की प्रदेश संरक्षक व शहीद राजेंद्र कुमार यादव की वीरांगना प्रतिभा राजेंद्र यादव ने बताया कि देशभक्ति व शहादत के सम्मान की साकार अभिव्यक्ति "शौर्यांजलि निमाड़" में देखने को मिलेगी. एक मंच पर पूरे निमाड़ के वीर परिवारों का सम्मान किया जाएगा. देश के लिए जीने और मरने वाले वीर परिवारों के सम्मान के इस कार्यक्रम में 70 से ज्यादा संत श्री सिंगाजी महाराज के परचरी पुराण वाचकों को भी सम्मानित किया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

कवि सम्मेलन भी होगा :शहीद समरसता मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक मोहन नारायण "शौर्यांजलि निमाड़" को संबोधित करेंगे. साथ ही देश के प्रसिद्ध कवि अपनी कविताओं से देश के अमर बलिदानियों को शब्दांजलि समर्पित करेंगे. इस अद्वितीय कार्यक्रम में देशभर के सैनिक परिवार व राष्ट्रभक्त शामिल होने आ रहे है. हमें विश्वास है कि यह आयोजन समाज व राष्ट्र में शहादत के सम्मान में मील का पत्थर साबित होगा और राष्ट्र की बलिदान परंपरा को संचित करेगा. इस कार्यक्रम को लेकर खरगोन जिले के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details