खरगोन (Agency,PTI)। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते सप्ताह इंदौर के राऊ में एक व्यक्ति को भी ऐसे ही मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब खरगोन जिले के महेश्वर में एक व्यक्ति ने ऐसी ही हरकत की. इससे लोगों में रोष फैल गया. इस युवक ने हिंदू देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इसके विरोध में लोगों ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया. पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
MP Khargone:सोशल मीडिया पर हिंदू देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट,युवक गिरफ्तार - महेश्वर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादास्पद आपत्तिजनक पोस्ट की है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट ऐसी न पोस्ट करें, जिससे किसी को कोई आपत्ति हो.
लोगों ने धरना भी दिया :महेश्वर पुलिस थाने के सब-इंस्पेक्टर अनिल निगवाल ने बताया कि सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं और ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में बादल चौबे को गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ 505 (2) (सार्वजनिक शरारत करने वाले बयान देना) के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कहा था कि आरोपी हिंदू देवताओं और ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ टिप्पणियां कर रहा था. इस मुद्दे पर धरना भी दिया गया था. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर कोई भी ऐसी पोस्ट न करें, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हों.
इंदौर के राऊ में भी युवक की गिरफ्तारी :गौरतलब है कि पुलिस की गाइडलाइन है कि सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट ऐसी न डालें, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस लगे. या फिर समाज में तनाव पैदा हो. पुलिस सोशल मीडिया पर सतत निगाह बनाए रखती है. पुलिस की सख्ती के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते. पुलिस सख्त कार्रवाई भी करती है. फिर भी लोग नहीं सुधरते. बता दें कि पिछले सप्ताह इंदौर के राऊ में भी ऐसा मामला सामने आया था. इस मामले में भी पुलिस सख्त कार्रवाई की थी.