खरगोन (Agency,PTI)।खरगोन जिले के चैनपुर गांव में एक तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. तेंदुए के हमले से व्यक्ति के घायल होने के बाद गांव में रोष फैल गया. इसके बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को घेर लिया. ग्रामीणों के हाथों में लाठी-डंडे थे. ग्रामीणों से घिरे तेंदुए ने भागने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीणों ने तेंदुए पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. तेंदुए को इतना मारा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप :तेंदुए को पीटकर मारने की सूचना से वन विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. तेंदुए के शव को पोस्टमार्टन के लिए भेजा गया. वन अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि ये घटना शुक्रवार सुबह खरगोन जिले के चैनपुर गांव में हुई. जब तीन से चार साल की उम्र के तेंदुए के बच्चे पर कथित तौर पर लाठी और पत्थरों से हमला किया गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि तेंदुए ने उमेश डावर नाम के व्यक्ति पर उस समय हमला कर दिया था, जब वह अपने खेत पर जा रहा था.