मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ETV BHARAT की खबर का हुआ असर, बीजेपी सांसद ने बच्चियों से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा - MP gave confidence to meet girls

ईटीवी भारत पर 31 दिसंबर को ''7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम की मां बनकर कर रही देखभाल'' शीर्षक से चलाई खबर को देखकर बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

BJP MP Gajendra Singh
बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह

By

Published : Jan 3, 2020, 2:42 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 2:56 PM IST

खरगोन। ईटीवी भारत की खबर का असर एक बार फिर देखने को मिला है. हमने 31 दिसंबर को ''7 साल की संध्या अपनी 2 साल की बहन पूनम की मां बनकर कर रही देखभाल'' शीर्षक से खबर चलाई थी. खबर देखने के बाद बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर संध्या और पूनम से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है.

सांसद ने बच्चियों से मिलकर दिया हरसंभव मदद का भरोसा

बता दें कि एनआरसीएच में भर्ती 2 साल की पूनम की देखभाल 7 साल की संध्या मां बनकर कर रही है. ये खबर देखने के बाद खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड पहुंचे और दोनों बच्चियों का हालचाल जाना.

इस दौरान ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए सांसद गजेंद्र सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत की खबर देखने के बाद मेरा मन इन बच्चों से मिलने को किया और मैं जिला चिकित्सालय के एनआरसीएच वार्ड में भर्ती संध्या और पूनम से मिलने आया हूं और इनका हर स्तर पर मदद करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details