खरगोन। जिले में बीते 15 दिनों में तीन बार रेत माफिया और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति बन चुकी है, जिसको लेकर सांसद गजेंद्र पटेल ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिला रेत का ठेका बन चुका हैं. ठेकेदारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही रेत खनन करना चाहिए.
ठेकेदारों को शासन की गाइडलाइन का करना चाहिए पालन: सांसद गजेंद्र पटेल - अवैध रेत उत्खनन
खरगोन जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर ग्रामीणों और रेत माफियाओं के बीच विवाद की स्थिति बन चुकी है, जिसको लेकर सांसद गजेंद्र पटेल ने कहा कि ठेकेदारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही रेत खनन करना चाहिए.
सांसद गजेंद्र पटेल
उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को फोन लगाया जाता है, लेकिन फिर भी वह मौके पर नहीं पहुंचते हैं. वहीं दूसरी तरफ रेत माफियाओं को इसकी सूचना हो जाती है, जिससे वह जेसीबी मशीन और डंपर लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं.