खरगोन। बड़वानी सांसद गजेंद्र पटेल सेगांव के एथलीट संजय मुकाती का सम्मान करने साइकिल से उनके घर पहुंच गए. मुकातीपुरा के एथलीट संजय मुकाती ने पिछले दिनों इंदौर से सेगांव की यात्रा 15 घंटों में तय की थी. उन्होंने 160 किलोमीटर नॉन स्टॉप दौड़ कर ये यात्रा पूरी की थी, जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.
160 किमी नॉन स्टॉप दौड़ने वाले एथलीट का सम्मान करने साइकिल से पहुंचे सांसद - खरगोन न्यूज
एथलीट संजय मुकाती ने 15 घंटों में 160 किलोमीटर नॉन स्टॉप दौड़ लगाई थी, जिसके बाद एथलीट का सम्मान करने के लिए सांसद ने साइकिल चलाई और संजय मुकाती का सम्मान करने के लिए साइकिल से ही उनके घर पहुंच गए.
एथलीट संजय मुकाती का सम्मान
इस अवसर पर सांसद पटेल ने संजय मुकाती को सम्मानित करते हुए कहा कि आज आप पर गर्व कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में पूरा देश आपकी प्रतिभा पर गर्व करेगा. ऐसी प्रतिभा का होना प्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है.