मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: सांसद ने महेश्वर में किया लाखों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण - महेश्वर में विकास कार्यों का भूमिपूजन

खरगोन स्थानीय बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल ने शुक्रवार को महेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र के भ्रमण पर रहे. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान सांसद ने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने कृषि सुधार विधेयक को लेकर कहा कि यह बिल किसानों के हित के लिए लाया गया है.

MP did Bhoomipujan of development works
सांसद ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन

By

Published : Oct 10, 2020, 11:49 AM IST

खरगोन। बीजेपी सांसद गजेंद्र पटेल महेश्वर में एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने लाखों रूपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. साथ ही नलजल योजना और सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया गया.

यह भी पढ़ें:- बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य के बिगड़े बोल, कांग्रेसियों को बताया डकैत

सांसद गजेंद्र पटेल ने शुक्रवार को ग्राम जलकोट में 39.56 लाख रूपए की लागत वाली नल-जल योजना का भूमिपूजन किया. साथ ही इसी गांव में एक सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया गया. इसके अलावा सांसद ने ग्राम काकरिया में 28.43 लाख रूपए, ग्राम टेकवा में 41.37 लाख रूपए की लागत वाली नल-जल योजना का भूमिपूजन किया. सांसद ने ग्राम लाडवी में गौशाला, पिपल्या बुजुर्ग और पिपल्या खुर्द में सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण भी किया. इन कार्यक्रमों के दौरान सांसद सांसद ने ग्रामीणों से कृषि सुधार विधेयक पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों के लिए ही नए कानून लेकर आई है. इससे किसानों को ही फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details