खरगोन।मध्यप्रदेश में लगने वाले मेलों में दूसरे सबसे बड़े मेले में शुमार खरगोन का नवग्रह मेला कोरोना के कारण असमंजस में था. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बाद आज नवग्रह मेले का भूमि पूजन खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल और विधायक रवि जोशी ने किया.
पशु मेले के नाम से देश में जाना जाता है नवग्रह मेला
प्रदेश में लगने वाले मेलों का अपना अलग-अलग महत्व होता है. लेकिन खरगोन में लगने वाले नवग्रह मेला पशु मेले के नाम से पूरे देश में प्रसिद्ध है. खरगोन में लगने वाला नवग्रह मेला निमाड़ी नस्ल के पशुओं के लिए देश भर में जाना जाता है. इस मेले में मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात के लोग बड़ी संख्या में आकर निमाड़ी नस्ल के पशुओं की खरीदी करते हैं.