खरगोन।पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर खरगोन पुलिस द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसमे जिले के भगवानपुरा पुलिस द्वारा दो लोगों के पास से आठ किलो से ज्यादा का गांजा पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी वरुण तिवारी को सूचना मिली की दो बदमाश गांजा लेकर जा रहे है. थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इंदौर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेक शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में टीम गठित करके भुलवानिया मार्ग पर संतोषी माता के पास दो लोगों को धर दबोचा.
खरगोनः भगवानपुरा पुलिस ने दो लोगों के पास से जब्त किया आठ किलो गांजा - Khargone news
खरगोन में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भगवानपुरा पुलिस ने दो लोगों के पास से आठ किलो से भी ज्यादा गांजा पकड़ा है.
खरगोन में 8 किलो गांजा पकड़ाया
पकड़े गये दोनों आरोपियों से साढ़े आठ किलो गांजा जब्त करते हुये पुलिस ने मादक पदार्थ क्रय विक्रय परिवहन की धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. पुलिस ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पंवार ने बताया की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिये चलाई जा रही है. इस मुहिम के तहत ही लोगों को पकड़ा है.