खरगोन। जिले में आज पर्यावरण दिवस के मौके पर नगरपालिका खरगोन द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया. जिसमें क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी ने प्रमुख रूप से पौधारोपण किया. साथ ही कहा कि प्री मानसून की अच्छी बारिश हो चुकी हैे. जिससे इस पौधों का काफी अच्छे से रखरखाव हो सकेगा.
खरगोनः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक ने किया पौधारोपण
खरगोन में पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक ने पौधारोपण किया. शहर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहां विधायक ने पौधों की देखभाल करने की लोगों से अपील की.
नगरपालिका खरगोन ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय ट्रेचिंग ग्राउंड में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया था. जिसमे क्षेत्रीय विधायक रवि जोशी शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने त्रिवेणी पौधे का रोपण किया और कहा कि आज पर्यावरण दिवस है और पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगरपालिका द्वारा पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्री मानसून की अच्छी बारिश हो चुकी है. अब इन पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि 'मैं उम्मीद करता हूं कि ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगाए जा रहे पौधों का रख रखाव सही रहेगा.