खरगोन। बड़वाह विधायक सचिन बिरला सूत मिल कामगारों के साथ खरगोन जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों की मिली भगत से सूत मिल टुकड़ों-टुकड़ों में बिक रही है.
खरगोन: अवन्ति सूत मिल के कामगारों को बचाने के लिए कलेक्टर से मिले विधायक
जिले में सनावद स्थित अवन्ति सूत मिल को बचाने के लिए बड़वाह क्षेत्रीय विधायक सचिन बिरला कामगारों के साथ खरगोन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
विधायक ने कहा कि सूत मिल शासन द्वारा चलाने के करार नामे के तहत दी गई थी. करार में जरूरत पड़ने पर शासन से ऋण लेने की पात्रता थी जिसका दुरूपयोग करते हुए सूत मिल संचालक करोड़ों रूपये ऋण लेकर डकार गए.
बैंक को यह राशि जिम्मेदारों की पगार से वसूल करनी चाहिए. यह षड्यंत्रपूर्वक अपने अधीनस्थों को बचाने के लिए सूत मिल को बेचा जा रहा है. साथ ही विधायक का कहना है कि जो पैसा मिल के प्रबंधक से वसूलना चाहिए था वो पैसा शासन प्रशासन और जनता की संपति बेच कर वसूली जा रही है. इसी को लेकर आज हम कलेक्टर से मिले हैं. अगर हमारी बातें नहीं मानी जाती हैं तो हम आंदोलन भी करेंगे.