खरगोन। निर्दलीय विधायक केदार डावर ने लंबे समय के बाद मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं धुलकोट में भगोरिया पर्व में मांदल बजा रहा था और मीडिया में खबरें चल रही थी कि केदार डाबर को दिल्ली से एयरलिफ्ट किया गया.
विधायक केदार डावर ने मीडिया पर निकाली भड़ास, बोले- मीडिया मेरे बारे में फैला रहा भ्रम - khargone news
खरगोन में निर्दलीय विधायक केदार डावर ने मीडिया पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं जहां धुलकोट में भगोरिया पर्व में मांदल बजा रहा था, तो मीडिया में यह खबरें चल रही थी कि मुझे दिल्ली से एयरलिफ्ट किया गया.
निर्दलीय विधायक केदार डावर का बयान
कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय विधायक के रूप में केदार डावर ने भोपाल में चल रही उठा-पटक को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने की मांग मेरी नहीं है, बल्कि क्षेत्र की जनता चाहती है कि मैं मंत्री बनूं. हालांकि सीएम कमलनाथ से मुलाकात होती रहती है. हमारा काम है विकास करना, जो सीएम की मदद से की जा रही है.
Last Updated : Mar 9, 2020, 1:15 PM IST