खरगोन।जिले में लगातार ब्लड की कमी हो रही थी, जिसके मद्देनजर मरीजों सहित परिजनों की सुविधा के लिए निजी ब्लड बैंक को स्थापित किया गया है. खरगोन के पहले निजी ब्लड बैंक का शुभारंभ विधायक रवि जोशी ने किया. सुभिषि हॉस्पिटल में इस ब्लड बैंक के खुलने से खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और अलीराजपुर के मरीजों के परिजन को अब इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
खरगोन के पहले ब्लड बैंक का विधायक ने किया शुभारंभ, लोगों को नहीं होगी परेशानी - khargone news
खरगोन के पहले ब्लड बैंक का शुभारंभ विधायक रवि जोशी ने किया. इससे खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर और अलीराजपुर के मरीजों को लाभ मिलेगा.
![खरगोन के पहले ब्लड बैंक का विधायक ने किया शुभारंभ, लोगों को नहीं होगी परेशानी MLA inaugurated blood bank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8077567-611-8077567-1595075969156.jpg)
ब्लड बैंक का शुभारंभ
खरगोन के पहले निजी ब्लड बैंक का विधायक ने शुभारंभ कर कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड की कमी रहती थी. खरगोन सहित निमाड़ का पहला निजी ब्लड बैंक स्थापित होने से समस्या नहीं होगी. इस ब्लड बैंक के शुभारंभ होने से जिला सहित खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और अलीराजपुर के लोगों को लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के रोगी कल्याण समिति के निर्धारित शुल्क पर मरीजों को ब्लड की सुविधा मिल सके.