मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ, दो कलाकारों को मिला देवी अहिल्या सम्मान - khargone news

खरगोन जिले के महेश्वर में नर्मदा नदी के किनारे 26वें निमाड़ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने किया.

निमाड़ उत्सव का शुभारंभ

By

Published : Nov 12, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 11:20 AM IST

खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर के अहिल्या घाट पर 26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया. ये उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान देवी अहिल्या सम्मान से दो कलाकारों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2017 का ये सम्मान कलाकार कृष्णा वर्मा और मधुबनी पेंटिंग करने वाली चित्रकार शांति देवी को दिया गया. इसके अलावा लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में विधायक रवि जोशी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

निमाड़ उत्सव का शुभारंभ

उत्सव के शुभारंभ में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्जवलित कर नर्मदा पूजन किया. जिसके बाद उन्होंने दोनों कलाकारों को प्रशस्ति पत्र सौंपे. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने मंच से प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. इसके अलावा कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.

मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि प्रदेश सभी संस्कृतियों का एक गुलदस्ता है. यहां सभी संस्कृतियां पलें और पनपें, ऐसे प्रयास विभाग कर रहा है. उन्होंने कहा कि वे खुशनसीब हैं कि उन्हें ये विभाग सौंपा गया. संस्कृति विभाग की सभी अकादमियां सही रूप में विकास करें, इसका अवसर उन्हें मिला है. साधौ ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि सभी विचारधाराओं को सम्मान मिले. इस बार निमाड़ उत्सव में एक-से-बढ़कर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं आई हैं.

बता दें कि इस उत्सव का आयोजन आदिवासी लोक कला व बोली विकास अकादमी, संस्कृति परिषद भोपाल और जिला प्रशासन खरगोन ने संयुक्त रूप से किया है.

Last Updated : Nov 12, 2019, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details