खरगोन। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ विजयलक्ष्मी साधौ ने महेश्वर के अहिल्या घाट पर 26वें निमाड़ उत्सव का शुभारंभ किया. ये उत्सव तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान देवी अहिल्या सम्मान से दो कलाकारों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2017 का ये सम्मान कलाकार कृष्णा वर्मा और मधुबनी पेंटिंग करने वाली चित्रकार शांति देवी को दिया गया. इसके अलावा लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं. कार्यक्रम में विधायक रवि जोशी समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.
उत्सव के शुभारंभ में मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने दीप प्रज्जवलित कर नर्मदा पूजन किया. जिसके बाद उन्होंने दोनों कलाकारों को प्रशस्ति पत्र सौंपे. कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने मंच से प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. इसके अलावा कार्यक्रम में कथक नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई.