मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने जारी की एडवाइजरी - khatgaon news

खरगोन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कोरोना वायरस को लेकर महाविद्यालय के डीन को एडवाइजरी जारी की है. विजयलक्ष्मी साधौ ने चीन से मध्य प्रदेश में आने वाले छात्रों का अच्छे से जांच कर डॉक्टरों की निगरानी में रखने की बात की है.

Advisory on Corona virus continues
कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी

By

Published : Feb 2, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 10:15 AM IST

खरगोन।चीन में फैले कोरोना वायरस के कहर से अब तक 259 लोगों की मौत हो गई है. वहीं करीब 11,800 लोग इसकी चपेट में हैं. इसको देखते हुए रविवार को केंद्र सरकार ने चीन में रह रहे करीब 324 भारतियों को एयरलिफ्ट करेगी. वहीं चीन से लौट रहे छात्र-छात्राओं लेकर मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने महाविद्यालय के डीन को एडवाइजरी जारी की है. विजयलक्ष्मी साधौ ने चीन से मध्य प्रदेश में आने वाले छात्रों का अच्छे से जांच कर डॉक्टरों की निगरानी में रखने की बात की है.

कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी

बता दें कि चीन के कोरोना वायरस में फंसे खरगोन जिले के 2 छात्र आज भारत लौटेंगे. जिनको लेकर मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधो ने कहा कि चीन से आने वाले सभी लोगों की जांच लिए सभी चिकित्सा महाविद्यालयों के डीनों को एडवाइजरी जारी कर जांच के सेम्पल लेने को कहा गया है.

बता दें कि मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. बताया जा रहा है कि अब तक करीब तीन कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. पहले उज्जैन में पाया गया था, जो चीन के वुहान से शहर लौटा था. छात्र को अस्पातल में भर्ती करवाया गया है. वहीं एक संदिग्ध भोपाल और एक ग्वालियर में पाया गया है. जिनकी जांच चल रही है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details