खरगोन। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ मध्यप्रदेश में जनता की सरकार चलाने का दावा करते रहे हैं, लेकिन उनके मंत्रियों पर सत्ता नशा का सिर चढ़कर बोल रहा है. जब मंत्रीजी पत्रकारों के सवालों को तवज्जों नहीं दे रहे तो माननीय के सामने आम आदमी की क्या बिसात है?
सत्ता के नशे में चूर कमलनाथ के स्वास्थ्य मंत्री तस्वीरों में अपने समर्थकों से घिरे दिख रहे इन जनाब का नाम तुलसी सिलावट हैं. जिनके कंधों पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है, मंत्रीजी इंदौर-इच्छापुर होते हुए बड़वाह पहुंचे तो इतने उत्साहित हो गए कि पत्रकारों का मजाक उड़ाने में भी कोई कसर नहीं छोड़े.
पत्रकारों ने मंत्री से जब पूछा कि जिस सड़क मार्ग से आप आए हैं, उसकी स्थिति कैसी है. तो जवाब में मंत्रीजी ने कहा जैसा आपने बनाया था, हमे वैसा ही मिला. अब आप ही बताइये सड़क बनाने की जिम्मेदारी सरकार की है या पत्रकारों की. जब उनसे पूछा गया कि वे कहां जा रहे हैं तो फिर मजाकिया अंदाज में पत्रकारों से कहा कि हम तो आपके घर जा रहे हैं.
मंत्रीजी यहीं नहीं रुके, वे सत्ता के नशे में इतने चूर थे कि उन्हें मजाक के अलावा कुछ सूझा ही नहीं. जब उनसे पूछा गया कि इस सड़क से आने में उन्हें कितना वक्त लगा. तो मंत्रीजी बोल पड़े कि जितना आपको लगता है, फिर इसके बाद सर्मथकों के साथ ठहाके लगाने लगे. मंत्री महोदय पूरे समय मजाक में ही मस्त रहे और पत्रकारों के एक भी सवाल के जबाव सही से नहीं दिये. अब सवाल ये उठता है कि जब मंत्रीजी पत्रकारों के सवालों का जबाव भी नहीं दे रहे तो जनता को कितना तवज्जों देते होंगे, इसका अंदाजा आप खुद ही लगा सकते हैं.