मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महागणपति मंदिर में दिव्य यज्ञ में शामिल हुए मंत्री तुलसी सिलावट, प्रदेश की खुशहाली की कामना की - मध्यप्रदेश न्यूज

मंत्री तुलसी सिलावट ने परिवार के साथ उच्चिष्ट महा गणपति मंदिर में आयोजित दिव्य यज्ञ में हवन किया. बप्पा से उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की.

यज्ञ में शामिल हुए मंत्री तुलसी सिलावट

By

Published : Sep 12, 2019, 11:51 AM IST

खरगोन। जिले के सनावद में स्थित उच्चिष्ट महागणपति मंदिर में आयोजित दिव्य यज्ञ में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी परिवार सहित शिरकत की. उन्होंने यहां हवन में आहुति डालकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. 10 दिवसीय इस यज्ञ में पंडित संदीप बर्वे द्वारा विश्व की सुख-शांति और समृद्धि के लिए विशेष पूजन-हवन किया जा रहा था. जहां मंत्री तुलसी सिलावट ने पहुंचकर हवन में हिस्सा लिया.

यज्ञ में शामिल हुए मंत्री तुलसी सिलावट


इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर आयोजित यज्ञ में मंत्री तुलसी सिलावट परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होनें विशेष पूजा-अर्चना कर पत्नी के साथ यज्ञ में अंतिम आहुती डाली. सिलावट का कहना है कि इस अवसर पर उन्होने समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाल जीवन की कामना की. साथ ही उनका कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जो प्रदेश में विकास की लहर लाने का संकल्प लिया है. उसके लिए हम वचन बध्य है. मध्यप्रदेश का विकास हो, उन्नति हो, प्रगति हो और आम नागरिक का विकास हो सुख और शांति से जीवन व्यतीत करें की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details