खरगोन। राजगढ़ के ब्यावरा में हुई घटना के बाद से ही सियासत गरमाई हुई है, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने जो टिप्पणी राजगढ़ कलेक्टर पर की है, वह बेहद अशोभनीय है. नारी सम्मान की बात करने वाली बीजेपी का इस घटना के बाद दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. ऐसे लोगों को कानून के दायरे में लाने की जरुरत है.
ब्यावरा विवाद पर कृषि मंत्री का तंज, ऐसे लोगों को कानून के दायरे में लाना जरूरी
कृषि मंत्री सचिन यादव ने बीजेपी नेताओं पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ब्यावरा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिला कलेक्टर के साथ जो किया, वह अशोभनीय है. ऐसे लोगों को अब कानून के दायरे में लाने की जरुरत है.
बीजेपी लगातार कानून व्यवस्था का मखौल उड़ा रही है. धारा-144 लागू होने के बाद भी बीजेपी बिना अनुमति के रैली और प्रदर्शन कर रही है. जब अधिकारी कानून की रक्षा करने के लिए खड़े होते हैं तो उन पर टिप्पणी करते हैं. ऐसे लोगों को कानून के दायरे में लाने की जरूरत है. जो लोग समझते हैं कि हमारी मातृ शक्ति अबला और कमजोर है तो ये उन लोगों की भूल है. बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ चुका है.
किसान है हमारी पहली प्राथमिकता
मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता किसान है, किसानों के दो लाख रुपए तक कर्ज माफ करने की प्रक्रिया जारी है. प्रदेश में 20 लाख किसानों के सात हजार करोड़ रुपए ऋण माफ करने का काम जारी है. कर्जमाफी के दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. इसमें किसानों को एक और मौका दिया जाएगा, जो उस समय अपना फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे अपने फार्म भरकर जमा कर सकते हैं