खरगौन। प्रदेश में हनीट्रेप का मामला सामने आने के बाद सूबे के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है. क्योंकि इस मामले में कई सफेदपोशों के साथ-साथ शासकीय नुमाइंदों के शामिल होने की चर्चा है. इस बीच प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन ने यादव ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 साल में जो अनैतिक और भृष्टाचार के काम किया है. उनका धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है.
बीजेपी ने 15 साल में जो अनैतिक काम और भ्रष्टाचार किया है, उनका पर्दाफाश हो रहा हैः सचिन यादव - अनैतिक काम और भ्रष्टाचार
कृषि मंत्री सचिन यादव ने हनीट्रैप मामले में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों में बीजेपी ने जो भ्रष्टाचार और अनैतिक काम किए हैं, धीरे-धीरे उनका खुलासा होता जा रहा है.
सचिन यादव ने कहा कि धीरे-धीरे कई मामलों का खुलासा होता जा रहा है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश होगा और बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आएगा. क्योंकि बीजेपी के 15 सालों के कामों की पोल अब जनता के सामने खुलने लगी है. बता दे कि इस पूरे में मामले में बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरु हो गया है.
कृषि मंत्री सचिन यादव अपने गृह जिले खरगोन में बारिश से खराब हुई फसलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी क्रम में वे जिले की भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने हनीट्रेप मामले पर बड़ा बयान दिया.