खरगोन। शिवराज सरकार मेधावी छात्रों को साल 2014 से लैपटॉप वितरित कर रही है. वहीं बीते साल कमलनाथ सरकार में छात्रों को लैपटॉप वितरित नहीं किए गए. जिसे लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर लैपटॉप देने की मांग की है.
मेधावी छात्रों ने शिवराज सरकार से की लैपटॉप देने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - Meritorious students laptop
बीते साल कमलनाथ सरकार के कार्यकाल में लैपटॉप योजना का मेधावी छात्रों को लाभ नहीं मिला. जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम छात्रों ने ज्ञापन सौंपा है.
मध्यप्रदेश शासन की मेघावी छात्रों को लैपटॉप वितरण की योजना बीते 2014 से चल रही है, लेकिन बीते साल कमलनाथ सरकार आने से योजना बन्द हो गई थी. अब शिवराज सरकार आने से मेघावी छात्रों को पुनः लैपटॉप वितरण शुरू हो गया है. वहीं वर्ष 2018-19 में उत्तीर्ण हुए मेघावी छात्रों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार राहुल चौहान को ज्ञापन सौंप लैपटॉप देने की मांग की है.
मेघावी छात्र गुरु प्रजापत ने बताया कि हम वर्ष 2017-2018 में पासआउट मेघावी छात्र हैं. वर्ष 2017-18 के पूर्व पास हुए मेघावी छात्रों को मेघावी छात्र योजना के तहत लैपटॉप मिले हैं और 2018-2019 के छात्रों को भी मिले हैं. हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि हमें भी लैपटॉप राशि वितरित की जाए. प्रदेश में ऐसे विद्यार्थी जो 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाए हैं. उन्हें इस योजना में शामिल किया जाता है. प्रदेश में ऐसे 40 हजार छात्र है.