मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के कारण भगोरिया में महाराष्ट्र के व्यापारियों की नो एंट्री - bhagoria fair khargon

खरगोन जिले में आयोजित किये जाने वाले भगोरिया हाट बाजारों को लेकर जिला कलेक्टर ने समीक्षा बैठक ली. बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के कारण हाट बाजारों में महाराष्ट्र के व्यापारी और निवासी भाग नहीं ले पाएंगे.

District Collector took review meeting regarding Bhagoria Haat.
भगोरिया हाट को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक.

By

Published : Mar 17, 2021, 1:00 PM IST

खरगोन। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर मध्यप्रदेश शासन द्वारा फिर से गाइडलाईन जारी कर दी गई है. नई गाइडलाइन के अनुसार जिला कलेक्टर ने जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न भगोरिया हाट बाजारों को लेकर एसडीएम और जनपद सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में महाराष्ट्र की ओर से आने वाले व्यापारियों और निवासियों को भगोरिया हाट में आने की अनुमति नहीं दिये जाने के निर्देश दिये. साथ ही हाट बाजारों के अलावा महाराष्ट्र की ओर से आने वाले नागरिकों की थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य रूप से करने और जिले में आने के बाद सात दिन के लिये क्वारंटीन करने की बात कही. अन्य स्थानों पर भी आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत और अधिकतम 200 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details