खरगोन। प्रदेश के मंत्री आजकल उटपटांग बाते कर के लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम कर रहे हैं. जहां संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान का मामला अभी थमा नहीं है, वहीं अब सहकारिता मंत्री ने पूर्व पीसीसी चीफ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी है जिसके बाद वह विवादों में घिर गए हैं.
मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के खिलाफ यादव समाज ने खोला मोर्चा - यादव समाज
सहकारिता मंत्री ने पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है. जिससे खरगोन में आहत यादव समाज ने नारेबाजी की और राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
इसी कड़ी में आज यादव समाज ने सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव पर की गई टिप्पणी से यादव समाज के लोगों में काफी गुस्सा है. जिसके बाद समाज के लोगों ने रोष जाहिर करते हुए नारेबाजी की, वही राज्यपाल के नाम तहसीलदार आरएस खतेडिया को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने, यादव समाज के गौरव पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव के खिलाफ की टिप्पणी की है उससे यादव समाज आहत हुआ है. राज्यपाल से मांग की है कि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया से माफी मंगे अन्यथा समाज उग्र आंदोलन करेगा.