मध्य प्रदेश

madhya pradesh

खरगोनः आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित की जाए बनहेर पंचायत, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 15, 2020, 3:27 PM IST

खरगोन जिले के बिस्टान नगर पंचायत में आगामी उपचुनाव होना है, यहां की बनहेर पंचायत आदिवासी बहुल है. लेकिन यहां की सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित नहीं की गई है. लिहाजा यहां के लोगों ने बनहेर पंचायत की सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग की है.

आरक्षण की मांग को लेकर
आरक्षण की मांग को लेकर

खरगोन। जिले के नव गठित बिस्टान नगर पंचायत के आगामी चुनाव होना है. जिसको लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण की गई है. बिस्टान नगर पंचायत बनाने के लिए आसपास की पंचायतों का विलय किया गया, जिसमे बनहेर पंचायत में आदिवासी सीट आरक्षित नहीं होने पर युवाओं ने इस सीट को आरक्षित करने की मांग की है.

बनहेर पंचायत को बिस्टान नगर पंचायत में विलय किया गया है. इसमे से बनहेर की पंचायत में दो एससी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की गई. वही दो अनारक्षित है. एसटी वर्ग को एक सीट पर आरक्षण नहीं मिलने से अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है. बनहेर से आए एक प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन में मांग की है कि एक सीट एसटी के लिए आरक्षित की जाए जिससे एसटी वर्ग भी अपना प्रतिनिधित्व कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details