खरगोन। जिले के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम मर्दाना में महेश्वर जल विद्युत परियोजना की डूब प्रभावित जमीन पर विगत 12 वर्षों से निम्न शुल्क पर आरटीई के तहत गरीब दलित आदिवासी बच्चों के लिए दिव्यांग नरसिंह वर्मा दंपति द्वारा मां रेवा गुरुकुल के नाम से संचालित स्कूल भवन की मरम्मत कर पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम मिलिंद ढोके को दिया गया है.
दबंगों द्वारा तोड़े गए स्कूल भवन की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Khargone SDM Memorandum News
खरगोन जिले के बड़वाह के मर्दाना में दिव्यांग दंपति द्वारा मां रेवा गुरुकुल के नाम से संचालित स्कूल भवन की मरम्मत कर पुनः निर्माण कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में नरसिंह वर्मा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से मां रेवा गुरुकुल स्कूल मर्दाना का संचालन कर रहे हैं और दोनों पति और पत्नी विकलांग और बेरोजगार होकर गरीब वर्ग के बच्चों को निम्न शुल्क पर अध्ययन करा रहे हैं. कुछ दिन पहले ग्राम के कुछ दबंगों द्वारा बल पूर्वक स्कूल को तोड़कर तहस नहस कर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी. आगामी माह सितम्बर से शासन के निर्देशानुसार स्कूल प्रारम्भ किया जा रहा है.
बारिश के चलते बच्चों को स्कूल में बैठाने के लिए स्कूल भवन की मरम्मत और स्कूल संचालन करने कि अनुमति प्रदान करने के लिए ये ज्ञापन सौंपा गया है. साथ ही अपराधियों पर शीघ्र ही दंडात्मक कार्रवाई करके उन्हें न्याय और नुकसान की भरपाई करने की मांग की गई है. मालूम हो कि इस मामले में बेड़िया पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया था.