खरगोन। एक ओर जहां प्रदेश सरकार शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई कर रही है. वहीं नगरपालिका की जमीन बरसों से विद्युत मंडल के कब्जे में जमीन होने से समाज सेवी अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर सामने आए है.
नवग्रह मेला ग्राउंड की जमीन को खरगोन में 1952 में हुए विद्युतीकरण के दौरान लीज पर दी गई जमीन पर विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा कब्जा कर लिया गया है. जिसके लिए समाज सेवी सामने आए है. इस पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश ने कलेक्टर को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें पूर्व में की गई कार्रवाईयों का उल्लेख करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
तात्कालिक सीएमओ ने की थी कार्रवाई
तात्कालिक सीएमओ महेंद्र कुमार राय ने मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पर कार्रवाई करते हुए पोल फेक्ट्री के नाम से आवंटित जमीन से कब्जा हटाने को लेकर विद्युत वितरण कम्पनी को नोटिस जारी किया था, जिस पर कम्पनी ने हाईकोर्ट में केस फाइल किया था.
मुकेश डंडीर ने बताया कि नगरपालिका के हक की जमीन जो साल 1952 में विद्युत वितरण कम्पनी को दी गई थी, जिसका खसरा नम्बर 22 है, जहां नवग्रह मेला लगता है. ये जमीन पर नगरपालिका कर्मचारियों के आवास निर्माण के लिए निर्धारित की गई थी. इस सम्बंध में सौ पेज का एवीडेंस दिए गए है. साथ ही समय-समय पर शिकायतें भी की गई है. इसी पर आज फिर कलेक्टर से एक बार फिर इसकी शिकायत की गई है, जिसमें उक्त भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.
कॉलोनाइजरों ने पीछे से बनाया रास्ता
मुकेश डंडीर ने बताया कि पोल फेक्ट्री के पीछे से कॉलोनाइजरों ने पीछे से रास्ता बना लिया है, जिससे अतिक्रमण का नया फार्मूला बना लिया है.