खरगोन। देश में 14 अप्रैल तक के लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों की पलायन की समस्या बढ़ गई है. देश के कई प्रदेशों में इसको लेकर मजदूरों के हुजूम को सड़कों पर आसानी से देखा जा सकता है. वहीं कोविड-19 के कारण गुजरात सरकार ने मजदूरों को नि:शुल्क वाहन उपलब्ध कराकर मध्य प्रदेश सीमा तक छोड़ दिया है.
गुजरात से खरगोन पहुंचे मजदूरों का कराया गया मेडिकल, बसों से पहुंचाया जा रहा घर - मेडिकल चैकअप
गुजरात सरकार ने मध्य प्रदेश के मजदूरों को प्रदेश की सीमा तक पहुंचा दिया है. देर रात खरगोन पहुंचे लोगों की मेडिकल जांच के बाद प्रशासन ने उन्हें घर भेजने की व्यवस्था की.
गुजरात से खरगोन पहुंचे मजदूरों का कराया मेडिकल चैकअप
खरगोन जिला प्रशासन में सभी की मेडिकल जांच के बाद घर भेजने की व्यवस्था की है. गुजरात से लौटे मजदूर रमेश ने बताया कि गुजरात सरकार ने उन्हें और उनके साथी मजदूरों को फ्री बस के जरिए मध्यप्रदेश की सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.
वहीं एएसपी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि गुजरात सरकार से बस भरकर अचानक मजदूर आए हैं. इनका मेडिकल करवा कर भोजन करवाया है. साथ ही इन्हें बस की व्यवस्था करवाते हुए इन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है.
Last Updated : Mar 30, 2020, 8:00 AM IST