खरगोन। जिले में जीवनदायिनी कुंडा नदी के तट पर स्थित श्री राम मंदिर के द्वारा पितृपक्ष और सर्वपितृ अमावस्या पर सामूहिक तर्पण और पिंडदान आयोजित किया गया. इसमें शहीदों और गुरुजनों के निमित्त पिंडदान और तर्पण किए गए.
सर्वपितृ अमावस्या पर शहीदों का सामूहिक पिंडदान और तर्पण - सामूहिक पिंडदान
खरगोन में सर्वपितृ अमावस्या पर शहीदों और गुरुजनों के लिए सामूहिक पिंडदान और तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शहीदों का सामूहिक पिंडदान और तर्पण
वहीं कार्यक्रम के आयोजक जगदीश ठक्कर ने बताया कि पितृपक्ष के अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या के मौके पर ऐसे शहीद जो लापता या मृत हो गए थे और जिनका पिंडदान नहीं हो पाया था, उनकी आत्मा की शांति के लिए ये आयोजन किया गया. इसमें शहीदों का सामूहिक पिंडदान और तर्पण किया गया.
Last Updated : Sep 28, 2019, 1:05 PM IST