मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाह समारोह से संबंध रखने वाले व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - 500 लोगों के साथ विवाह कराने की मांग

कोरोना के कारण विवाह समारोह से संबंधी व्यवसाय करने वालों के सामने आर्थिक तंगी बड़ी चुनौती बन गई है.

Marriage-related businessmen submitted memorandum to Chief Minister
विवाह संबंधित व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 22, 2020, 3:15 PM IST

खरगोन। कोरोना संक्रमण का असर सब चीजों पर पड़ने लगा है, लेकिन सबसे ज्यादा असर विवाह संबंधी व्यवसाय पर पड़ा है. जिसे लेकर आज विवाह संपन्न कराने संबंधी व्यवसाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है, साथ ही 500 लोगों के साथ विवाह समारोह शुरु कराने की मांग की है.

विवाह समारोह से जुड़े व्यवसाइयों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आने वाले शादियों के सीजन में 500 लोगों के साथ अनुमति प्रदान करने की मांग की है. विवाह समारोह से जुड़े व्यवसायी जिसमे टेंट, मैरिज गार्डन, डीजे और कैटरिंग से जुड़े व्यवसायी शामिल रहे.

एसोशिएसन के सचिव रवि जायसवाल ने कहा कि कोरोना का असर सभी व्यवसाय पर पड़ा है, लेकिन सबसे ज्यादा प्रभाव शादी-ब्याह से जुड़े व्यवसाइयों पर पड़ा है, उन्होंने कहा कि ये सीजनल व्यवसाय है, ये साल तो निकल गया है, लेकिन आने वाले साल में मुख्यमंत्री से मांग की है कि 500 व्यक्तियों के साथ विवाह समारोह की अनुमति दी जाए.

कोरोना के कारण दुकान और गोदाम का किराया, काम करने वाले मजदूरों और बिजली बिल भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर शासन ने पांच सौ लोगों की अनुमति नहीं दी तो वे सब लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

जिला अध्यक्ष राजेश भावसार ने कहा कि उनकी मांग है कि बीते सीजन में तो कुछ कर नहीं पाए, लेकिन इस सीजन में 500 व्यक्तियों की अनुमति दी जाए. साथ ही टेंट, कैटरिंग, लाइटिंग, डेकोरेशन व्यवसायी को अनुमति दी जाए. साथ ही बैंक कर्ज जमा करने के लिए दिसंबर तक मोहलत दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details