मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Khargone Violence: कर्फ्यू में छूट मिली तो पैदल ही शादी रचाने पहुंचा दूल्हा, पुलिस बल की मौजूदगी में निकली बारात - खरगोन कर्फ्यू के दौरान शादी

खरगोन में रामनवमी हिंसा के बाद से लगे कर्फ्यू के बीच एक परिवार ने अपने बेटे की शादी की, लेकिन इस शादी में न बैंड-बाजा था, न ही घोड़ी. जब कर्फ्यू में 4 घंटे की छूट मिली तो दूल्हा पैदल ही बारात लेकर निकल पड़ा. (marriage during curfew in khargone) (baarat went out on foot in khargone)

baarat went out on foot in khargone
खरगोन में पैदल बारात निकली

By

Published : Apr 17, 2022, 9:32 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी हिंसा के बाद से ही कर्फ्यू लगा हुआ है, ऐसे में लोग बैंड-बाजा, घोड़ी के बिना ही विवाह की रस्मों को पूरा करने के लिए मजबूर हैं. ताजा मामले में जब 4 घंटे के लिए कर्फ्यू में छूट मिली तो दूल्हा अपने परिवार के साथ पैदल ही बारात लेकर शादी करने निकल पड़ा. (marriage during curfew in khargone) (baarat went out on foot in khargone)

खरगोन कर्फ्यू में छूट मिली तो पैदल ही शादी रचाने पहुंचा दूल्हा

पुलिस बल की मौजूदगी में निकली पैदल बारात:खरगोन में रविवार को तालाब चौक के युवा अमन वर्मा की बारात कर्फ्यू में छूट के दौरान रवाना हुई, हालांकि कर्फ्यू के चलते शहर में अधिकांश शादी समारोह निरस्त हो गये हैं. रामनवमी पर पथराव और आगजनी के बाद शहर में तालाब क्षेत्र से पुलिस बल की मौजूदगी में पैदल बारात निकली

अरमानों पर फिरा पानी:4 महीने से चल रही शादी की तैयारियों पर रामनवमी हिंसा की वजह से पानी फिर गया. दूल्हे ने कहा कि आज प्रशासन की तरफ से सुबह 8 से 12 बजे तक की कर्फ्यू में ढील दी गई थी, जिससे काफी राहत मिली. उन्होंने कहा कि ज्यादातर दोस्त और मेहमान शादी में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन पूरी तैयारी हो चुकीं थी इसलिए शादी करनी पड़ी.

Khargone Violence:शादियों पर भी दंगे की मार, कर्फ्यू में शादी रचाई, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई

नहीं उठा पाए शादी का मजा:दूल्हे की तन्वी का कहना है कि शादी की उतनी खुशी नहीं हो रही है, जितनी तैयारी कर रखी थीं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू वाली शादी की वजह से बैंड-बाजा, डांस कुछ भी चीज का आनंद नहीं उठा पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details