खरगोन।जिले में नए साल की पहली जनसुनवाई की गई जिसमें कई लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. इस दौरान एक सेवानिवृत्त मंडी कर्मचारी 30 वर्षों तक मंडी में अपनी सेवाएं देने पर, रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंचे.
गौरतलब है कि जनसुनवाई के माध्यम से कई लोगों की समस्याओं का निराकरण होता है, जिसको लेकर लोग उम्मीद लगाकर इस जनसुनवाई में आते हैं. ऐसा ही एक मामला कृषि उपज मंडी कसरावद में 30 वर्षों तक सेवाएं देने वाले दिव्यांग कर्मचारी जीवाजीराव गांगले का सामने आया है. जीवाजीराम को अपने रिटायरमेंट के बाद भी पेंशन नहीं मिलने से परेशान होकर जनसुनवाई में इसकी शिकायत की. जिस पर कलेक्टर ने वहां मौजूद मंडी कर्मचारी से पूरे प्रकरण की जानकारी ली.
क्या है मामला