खरगौन।कोरोना कर्फ्यू के 53 दिन बाद अू खरगौन में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑड-ईवन की तर्ज पर प्रशासन के द्वारा बाजार को खोलने के आदेश थे. पहले दिन एक नंबर की, तो दूसरे दिन दो नंबर की दुकानें खुलनी थी. लेकिन व्यापारियों ने प्रशासन की एक ना मानी. इस दौरान कई उन दुकानदारों ने खी अपनी दुकानें खोल लीं, जिनका दो नंबर था. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से सभी के खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई की गई है.
धारा-188 के तहत कार्रवाई
दरअसल, जिला प्रशासन ने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री के आदेश पर ऑड-ईवन की तर्ज पर दुकानों पर एक और दो नम्बर डाले थे. लेकिन जब 53 दिन बाद बाजार को ऑड-ईवन की तर्ज पर खोला गया, तो दुकानदारों ने सारे आदेशों को नजर अंदाज कर दिया. कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल ली थी, जिनका दो नंबर था. इसके बाद जैसे ही प्रशासन को जानकारी लगी, तो फौरन प्रशासन की टीम सड़कों पर उतरी. और बाजार में दो नंबर की खुली दुकानों को बंद कराया.
53 दिन बाद ऑड-ईवन की तर्ज पर खुला बाजार ग्वालियर में लेफ्ट-राइट पैटर्न में खुल रहा बाजार, व्यापारी फैसले से असहमत
वहीं इस दौरान कई व्यापारी प्रशासन की टीम से ही बहस भी करने लगे थे. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रशासन की टीन ने धारा-188 के तहत कई दुकानदारों पर कार्रवाई की. इस दौरान चार दुकानें भी सील की गई हैं.