खरगोन। जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र के तहत बडवेल गांव के खेतों से पुलिस ने गांजे के करीब 100 से ज्यादा पौधे जब्त किए हैं. महेश्वर थाना प्रभारी हाकम सिंह पवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बडवेल में मदन पाटीदार ने अपने खेत में कपास की आड़ में गांजे के पौधे लगा रखे हैं. जिसके बाद पुलिस ने टीम बना कर कार्रवाई की.
कपास की आड़ में किसान ने लगा रखा था गांजा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
खरगोन जिले की महेश्वर पुलिस ने बडवेल गांव में एक किसान के खेत से गांजे के करीब 100 पौधे जब्त किए हैं. जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रूपये बताई जा रही है.
कपास के बीच हो रही थी गांजे की खेती
टीम ने मंगलवार को कृषक मदन पाटीदार के खेतों में दबिश दी और पूरे खेत की तलासी ली. जहां पुलिस को कपास के बगीचे में गांजे के पौधे मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. जब्त गांजे का अनुमानित मूल्य करीब 50 हजार रूपये बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर मौजूद कृषक मदन पाटीदार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है.