खरगोन। महेश्वर में फिल्म दबंग 3 की शूटिंग लगातार विवादों में है. पैकअप के दौरान किले की प्राचीर से सामान उतारते वक्त एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. इस बारे में पता लगते ही कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किले में पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने किले और घाट पर शूटिंग पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
दबंग 3 की शूटिंग ने महेश्वर किले को पहुंचाया नुकसान, मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
सलमान खान स्टारर दबंग-3 की शूटिंग के दौरान किले की एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी जानकारी मिलते ही कैबिनेट मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने यहां पहुंचकर निरीक्षण किया. उन्होंने किले और घाट पर शूटिंग पर रोक लगाने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है.
मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने कहा कि महेश्वर के किले में मूर्ति को क्षतिग्रस्त देखकर उनकी आत्मा जल गई. ऐसी धरोहर विश्व में और कहीं नहीं है. दरअसल दबंग 3 की शूटिंग का पैकअप करते समय सेट हटाने के दौरान एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. जैसे ही इसकी सूचना मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ को लगी, वो तुरंत किले का निरीक्षण करने वहां पहुंच गईं. किले की हालत पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जगह को व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. ट्रस्ट का ध्यान इस ओर नहीं है, इसलिए उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा है.
उन्होंने मांग की है कि महेश्वर के किले और घाट पर शूटिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए.