खरगोन। खरगोन जिले में 19 मई को वोटिंग होनी है.ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस जनता तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने में कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती. वहीं बीजेपी जादूगरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार करने की योजना बना रही है. इसक लिए बीजेपी कार्यालय में जादूगर को बुलवाया गया है.हालांकि बीजेपी का कहना है कि पार्टी को किसी जादूगर की जरूरत नहीं है.
खरगोन: बीजेपी प्रचार के लिये ले सकती है जादूगर का सहारा - campaining
बीजेपी जादूगरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार करने की योजना बना रही है. इसके लिए बीजेपी कार्यालय में जादूगर को बुलवाया गया है.
प्रचार के लिए जादूगर सहारा
बीजेपी जिलाध्यक्ष परसराम चौहान का कहना है कि प्रदेश की पूर्व सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने इतना काम किया है कि उन कामों का जादू पूरे देश में चल रहा है,लिहाज बीजेपी को किसी जादूगर की जरूरत नहीं है लेकिन अगर कुछ लोग अपनी स्वेच्छा से जादू दिखाकर और हाथ की सफाई से मतदान के लिए जनता को जागरूक कर रहे हैं तो हम उनका स्वागत करते हैं.