खरगोन। जिले के गोगांव के दयालपुरा भीकनगांव और बड़वाह के कई मजदूर गुजरात में मजदूरी करने गए थे. वहीं कोरोना के कहर के चलते नागदा में गुजरात में फंस गए हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री सचिन यादव एवं खरगोन विधायक रवि जोशी से रेस्क्यू करने की मांग की है.
मध्यप्रदेश के मजदूर लॉकडाउन में गुजरात में फंसे, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार - former minister sachin yadav
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मजदूर कोरोना महामारी के चलते गुजरात में फंस गए हैं. जिसको लेकर मजदूरों ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव, सहित खरगोन विधायक रवि जोशी से रेस्क्यू करने की मांग की है.
![मध्यप्रदेश के मजदूर लॉकडाउन में गुजरात में फंसे, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार Madhya Pradesh workers trapped in lock-down in Gujarat pleaded with Chief Minister in khargone](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6926297-1061-6926297-1587736224946.jpg)
मध्य प्रदेश के मजदूर लॉक डाउन में गुजरात में फंसे
वीडियो में उन्होंने बताया कि वे मजदूरी करने गुजरात आए हैं. साथ ही बच्चों को घर पर ही छोड़ आए है. कोरोना के पूर्व मजदूरी के पैसे भेज देते थे परन्तु कोरोना के चलते एक माह से काम बंद है. वही गुजरात सरकार भी कुछ सहयोग नही कर रही है. अतः हमें वापस लाने की व्यवस्था की जाए.